भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा
22 janury को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा है।
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में पूरे अयोध्या को राम में bilin हो कर। भगवान राम का स्वागत करना है।
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में पूरे भारत वासियों को आमंत्रित किया गया है । राम की प्राण प्रतिष्ठा में भारत की बड़ी बड़ी हस्तियों पॉलिटिकल पार्टियों साधु महात्माओं को भी आमंत्रित किया गया है ।
भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या 22 जनवरी को पूरी तरह से सज धज के अपने भगवान राम का स्वागत करेगी।
श्री राम को मानने वाले राम लला के लिए 7दिन पहले से अयोध्या नगरी में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा में सामिल होने के लिए अपना बसेरा बना कर बैठे हुवे है ।
श्री राम भगत पूरे भारत में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन भारत के हर मंदिर में दिवाली जैसा तौहर मानने की बात करते और हवन पूजा की सामग्री के ब्योस्था में लगे हुवे है । की 22जनवरी को भगवान राम की स्वागत में कोई कमी न हो ।
अयोध्या पहले से ही एक धार्मिक स्थल है । सरयू नदी के किनारे बहुत पहले से ही लोग पूजा पाठ करते आए है। सरयू नदी पहले से सनातन धर्म और भगवान राम के जन्म स्थान के रूप में प्रसिद्ध है |